'सांसदों की सांसद' मीनाक्षी लेखी से ETV भारत की खास बातचीत - BJP
आज हम आपको एक ऐसी सांसद से मिलवाते हैं, जो 'सांसदों की सांसद' हैं. दरअसल ये सांसद तो भाजपा के टिकट से बनी हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन समेत अनेक कांग्रेस ही नहीं लगभग सभी राजनैतिक दलों के नेता इनके वोटर हैं. हम बात कर रहे हैं नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से सांसद मीनाक्षी लेखी का. अनेक वर्तमान और पूर्व सांसद-विधायक इस संसदीय क्षेत्र के वोटर हैं. यहां की कोई समस्या का समाधान समय पर नहीं हुआ तो संसद में आवाज उठ जाती है.