कॉमनवेल्थ चैंपियन को 'नॉकआउट' कर विजेंदर ने दर्ज की लगातार 12वीं जीत
भारतीय बॉक्सिंग की शान माने जाने वाले विजेंदर सिंह का प्रोफेशनल बॉक्सिंग में जलवा जारी है. उन्होंने शुक्रवार देर रात हुई फाइट में पूर्व दो बार के कॉमनवेल्थ सुपर मिडलवेट चैंपियन चार्ल्स एदामु को हरा दिया.