Happy B'day : घर गिरवी रख कर शुरू की थी बैडमिंटन अकेडमी, आज पुलेला गोपीचंद ने दिए देश को दर्जनों स्टार्स - badminton news
भारत के बैडमिंटन के राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद आज 46 वर्ष के हो गए हैं. बतौर खिलाड़ी ही नहीं बल्कि उन्होंने बतौर कोच भी देश के लिए काफी कुछ किया है. आपको बता दें कि गोपीचंद की इच्छा शटलर नहीं बल्कि क्रिकेटर बनने की थी लेकिन उनके बड़े भाई की जिद के कारण उन्होंने बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया था.