आई लीग क्लबों के सुपर कप से हटने के बाद पटेल ने कहा- 'अब बैठक का कोई फायदा नहीं' - सुपर कप
प्रफुल्ल पटेल ने कहा, "चुनाव और फीफा कांग्रेस की वजह से मेरे व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद मैने क्लबों से 11 से 14 अप्रैल के बीच मिलने का वादा किया था लेकिन इसके बावजूद उन्होंने खेल भावना का परिचय नहीं दिया. अब इस बैठक का क्या फायदा जब वे सुपर कप से हट ही चुके हैं."