IPL-12 : चेन्नई के सामने होगी रसेल की चुनौती, देखिए विडियो
मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स शानदार फॉर्म में है. उसे अभी तक सिर्फ एक हार मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली है, बाकी उसने सभी मैच अपने कब्जे में किए हैं, लेकिन मंगलवार को उसका सामना ऐसी टीम से जिसके पास वो खिलाड़ी है जो कहीं से भी मैच पलट सकता है.