"करेनजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी" सीज़न फिनाले को लेकर सनी ने कही ये बात..... - करेनजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी
"करेनजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी" के पहले सीजन के साथ दर्शकों को लुभाने के बाद सनी लियोन अब एक बार फिर अपनी वेब सीरीज के साथ वापसी कर रही हैं. जी हां... हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अभिनेत्री ने सीजन फिनाले के बारे में बात करते हुए इसे अधिक भावुक, पागल और एक रोलरकोस्टर सवारी बताया. बता दें कि सीजन फिनाले 5 अप्रैल को ZEE5 पर प्रीमियर होगा.