Spotted: आयुष्मान ने पैपराजी को देख बनाया दिल, तापसी ने कहा- 'मत आया करो' - तापसी ने पैपराजी को कहा ध्यान रखो अपना
मुंबई: हर रोज की तरह आज भी बॉलीवुड के सितारे मुंबई में अलग-अलग जगहों पर स्पॉट किए गए. कोई अपने डेली रूटीन के मुताबिक जिम या सैलून के बाहर तो कोई मुंबई एयरपोर्ट पर. इसी कड़ी में आयुष्मान, विक्की और तापसी पन्नू को भी एयरपोर्ट पर देखा गया. जहां आयुष्मान ने हार्ट शेप बनाकर पैपराजी को हाय बोला तो वहीं तापसी पैपराजी का ख्याल करते हुए भी नजर आईं. उन्होंने कहा कि रात को मत आया करो. सो जाया करो. देखिए वीडियो में कौन सा सितारा कहां कैमरे में कैद किया गया.
Last Updated : Mar 1, 2020, 9:47 PM IST