'महाभारत' के शकुनी मामा से ईटीवी भारत की खास मुलाकात - पुनीत इस्सर शकुनी मामा गूफी पेंटल
हैदराबाद: 2 अक्टूबर साल 1988 को बी आर चोपड़ा की 'महाभारत' का पहला एपिसोड प्रसारित किया गया. जिसमें दुर्योधन बने पुनीत इस्सर तो शकुनी मामा के किरदार में नजर आए थे गूफी पेंटल साहब. अब 3 दशक बाद एक बार फिर पेंटल साहब बने शकुनी मामा. जी हां, हैदराबाद में हुए थिएट्रीकल महाभारत में गूफी जी ने फिर से अपने किरदार को सभी के सामने पेश किया. इस दौरान ईटीवी भारत से खास मुलाकात में उन्होंने साझा की अपने किरदार और महाभारत से जुड़ी कई बातें. आप भी देखिए यह खास बातचीत.
Last Updated : Dec 19, 2019, 12:25 PM IST