'इमली' को भाया रामोजी फिल्म सिटी, बोलीं- फैमिली के साथ दोबारा आएंगी
टीवी सीरियल (TV Serial) इमली (Imlie) की शूटिंग इन दिनों हैदराबाद (Hyderabad) के रामोजी फिल्म सिटी (Ramoji Film City) में हो रही है. इस सीरियल की मुख्य अदाकारा सुमबुल खान (Sumbul Touqueer Khan) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. शूटिंग और रामोजी फिल्म सिटी के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा कि रामोजी में शूट करना बहुत अच्छा एक्सपीरियन्स रहा. शूट के बाद फैमिली के साथ रामोजी फिल्म सिटी आना पसंद करूंगी.