पंजाब में पुलिसकर्मी ने महिला पर उठाया हाथ, एसीपी ने किया निलंबित
पंजाब के लुधियाना गिल रोड स्थित मिराडो के चौकी प्रभारी को एक रेस्टोरेंट में महिला व एक व्यक्ति पर हाथ उठाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. इस पूरी घटना का फुटेज सामने आने के बाद एसीपी ने यह फैसला लिया है. चौकी प्रभारी अश्विनी कुमार पर महिला और उसके परिजनों ने पिटाई करने का आरोप लगाया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ है. यह पूरा वाकया पांच दिन पहले का है, जब लुधियाना के जीएनई कॉलेज के पास बर्थडे पार्टी मनाने आए एक परिवार और चौकी प्रभारी के बीच कहासुनी हो गई. चौकी प्रभारी अश्विनी कुमार ने एसीपी को बताया कि महिला ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और उसके साथ मौजूद सदस्य सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन कर रहे थे, इसलिए जब उन्हें रोका गया तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया. इसी दौरान बहस करने लगे और गाली-गलौज करने लगे. किसी पुलिसकर्मी द्वारा एक महिला के साथ बुरे बर्ताव की खबरों के बाद एसीपी को चौकी प्रभारी को निलंबित करना पड़ा.