Bharat Jodo Yatra in Bundi: बैलों को हांकते दिखे राहुल गांधी
बूंदी. राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' 95वें दिन बूंदी जिले के अरनेठा से शुरू हुई. इसके बाद यह यात्रा कोटा के खुर्द गांव पहुंची, जहां राहुल गांधी देसी अंदाज में नजर (Rahul Gandhi indigenous style in Bundi ) आए. यहां उन्होंने चाय-नाश्ता किया और फिर पूर्व जिला प्रमुख महावीर मीणा की लाई गई बैलगाड़ी पर बैठकर कुछ दूर तक यात्रा किए. राहुल बैलों को हांकते भी दिखे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST