Watch : आर्म रेसलिंग में मुंबई मसल और रोहतक राउडीज का दबदबा कायम, देखें वीडियो - मुंबई मसल
नई दिल्ली : प्रो पंजा लीग 2023 के पहले सीजन की आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता दिल्ली में चल रही है. इसमें रविवार को रोहतक राउडीज और मुंबई मसल ने अपना दबदबा बरकरार रखा. इसके साथ ही रोहतक राउडीज ने बड़ौदा बादशाह को 14-13 से हरा दिया. वहीं, मुंबई मसल ने लुधियाना लायंस को 18-10 से हराया. इस प्रतियोगिता के पहले मैच में बड़ौदा के एमडी हाशिम ने 100 किलोग्राम के मुकाबले में जुगराज पर 10-0 से जीत हासिल की. इसके बाद रोहतक के रिबासुक लिंगदोह ने 65 किलोग्राम मुकाबले में नीतू वर्मा को 3-1 से हराकर चौंका दिया. 100 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में रोहतक के अतर सिंह ने बड़ौदा के शमीर खान पर जीत दर्ज की है. दूसरे मैच में मुंबई के युवराज वर्मा ने मुख्य कार्ड में 100+ किलोग्राम वर्ग के मुकाबले में लुधियाना के दिलशाद एमए पर जीत हासिल की. जबकि लुधियाना की श्रेया एमके ने 55 किलोग्राम वर्ग में मुंबई की अर्धरा सुरेश पर 10-0 से शानदार जीत दर्ज की. प्रो पांजा लीग का इनॉग्रल एडिशन 28 जुलाई से 13 अगस्त तक खेला जा रहा है. टूर्नामेंट में छह फ्रेंचाइजी मुकाबला कर रही हैं.
खेल की खबरें पढ़ें : |
- (पीटीआई भाषा)