Kumar Vishwas in Jharkhand: धनबाद में साहित्य महोत्सव में कुमार विश्वास ने बांधा समा, आज कैलाश खेर सजाएंगे सुरों की महफिल - धनबाद न्यूज
Published : Sep 24, 2023, 12:05 PM IST
धनबादः हिंदी साहित्य विकास परिषद के द्वारा आयोजित दो दिवसीय हिंदी महोत्सव के पहले दिन गोल्फ ग्राउंड में राजनीतिक प्रेम साहित्य और व्यंग्य का रस देखने को मिला. अंतर्राष्ट्रीय कवि कुमार विश्वास ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. हर कोई कुमार विश्वास की कविताओं पर दीवाने होते नजर आए. कार्यक्रम का शुभारंभ धनबाद सांसद पीएम सिंह, झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, परिषद के अध्यक्ष संजय आनंद एवं सचिव राकेश कुमार शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम की शुरुआत होते ही कवि कुमार विश्वास ने मंच से लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया. वर्तमान दौर में लगातार युवाओं के द्वारा की जाने वाली आत्महत्याओं पर भी उन्होंने अपनी कविताओं के माध्यम से समझने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि किसी के चेहरे वस्तु, रुपए, पैसे, गाड़ी और घर को इतनी तवज्जो नहीं देनी चाहिए की खुद की जिंदगी भी महत्वपूर्ण ना लगने लगे. कनाडा प्रकरण पर उन्होंने कहा कि एक पिटा हुआ प्रधानमंत्री कहता है कि भारत ने हमारा आदमी मार दिया. वह तो आपसी गैंगवार थी, लेकिन एक वक्त ऐसा भी आएगा जब भारत 285 देश में से कहीं भी छिपे आतंकी को घुसकर मारने में सफल होगा. उन्होंने बिना नाम लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऊपर भी अपनी कविता के दो शब्दों को रखा. उन्होंने कहा कि पुरानी दोस्ती को इस नई ताकत से मत तोलो, ये संबंधों की तुरपाई है षड़यंत्रों से मत खोलो. उसे जिद थी झुका सर कभी भी दस्तार बख्शूंगा, मैं अपना सर बचा लाया, महल और ताज उस पर हैं. बता दें कि दो दिनों के कार्यक्रम के दूसरे दिन आज रविवार को गायक कैलाश खेर का कार्यक्रम होना है