उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री पर सिरफिरे ने की हमले की कोशिश, लोगों ने जमकर पीटा, वीडियो वायरल - Attempt to attack cabinet minister Ganesh Joshi
उत्तराखंड में देहरादून गढ़ी कैंट के डाकरा बाजार में एक सिरफिरे की पिटाई का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि युवक ने कई दुकानों में घुसकर सामान उठाया. इसके बाद इस युवक ने कई लोगों के साथ मारपीट भी की. दुकान पर बैठे दुकानदारों पर वार भी इस युवक ने किया. इसी दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी वहां से गुजर रहे थे. तभी सरफिरा युवक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की ओर बढ़ा. जिसके बाद इस युवक ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर भी हमला करने की कोशिश की. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने सिरफिर युवक को पकड़ने का प्रयास किया. इस दौरान भीड़ ने उसे वहां से हटाया. जिसके बाद कैबिनेट मंत्री के सामने ही युवक की जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में लिया. जिसके बाद युवक को कैंट थाने लाया गया. कैंट कोतवाली के इंस्पेक्टर संपूर्णानंद गैरोला ने बताया युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. युवक ने अपना नाम इमरान बताया है. युवक बिजनौर का रहने वाला है. प्रथम दृष्टया युवक का मानसिक रूप से बीमार लग रहा है.