मंदिर में ड्रेस कोड पर गुस्साए पंडित प्रदीप मिश्रा, बोले- हिंदु धर्म के खिलाफ हो रही साजिश - मंदिर में ड्रेस कोड
सीहोर/पुष्कर।पुष्कर राजस्थान में आयोजित ब्रह्मा शिव महापुराण की कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा में उन लोगों को आड़े हाथ लिया जो मंदिरों में मर्यादित वस्त्र पहनकर आने की अपील कर रहे हैं. पंडित प्रदीप मिश्रा ने उन सभी धर्माचार्यों सहित सभी मंदिरों के संरक्षकों को ये कहते हुए झुठलाया कि "ये सनातन धर्म को तोड़ने के लिए विधर्मियों की चाल है. आज छोटे-छोटे बच्चों सहित बड़े लोग खासकर युवतियों ने मंदिरों में जाना शरू कर दिया है, सभी महादेव पर एक लोटा जल अर्पित कर रहे हैं. नए बेटा-बेटियों ने मंदिरों में जाना शरू कर दिया है, कह सकते हैं कि भारत मे सनातन धर्म छा गया ऐसे में विधर्मियों में एक चाल चली और अब कहने लगे कि बेटियां अमर्यादित वस्त्र पहनकर मंदिरों में न जाएं. कहने लगे ऐसे वस्त्र पहनकर जाए, वैसे वस्त्र न पहनें.. अब एक बात बताओ कि भोलेनाथ कपड़े से प्रशन्न होते हैं या कलेजे से, शिव कभी कपड़े से प्रसन्न नहीं होते. कपड़े तो रावण ने भी बदले थे, रावण भी संत का चोला पहनकर आया था, लेकिन उसने चोले को बदनाम कर दिया.