उदयपुर में गणपति महोत्सव की धूम, लाखों रुपए के नोटों से किया गजानंद का श्रृंगार, देखिए वीडियो
Published : Sep 27, 2023, 11:28 AM IST
|Updated : Sep 27, 2023, 12:34 PM IST
झीलों की नगरी उदयपुर में गणेश महोत्सव की धूम देखी जा रही है. ऐसे में भगवान गजानंद का हर रोज अलग-अलग श्रृंगार किया जा रहा है. उदयपुर के बापू बाजार में विराजित उदयपुर चा राजा का विशेष श्रृंगार किया गया है. उदयपुर के बापू बाजार में श्री स्वास्तिक विनायक गणपति मित्र मंडल उदयपुर चा राजा की ओर से चल रहे गणपति महोत्सव के तहत मंगलवार को गणेश जी को 31 लाख 31 हजार 131 रुपए के नोटों की आंगी धराई गई. उदयपुर में भी 10 दिवसीय गणेश उत्सव की धूम मची है. इसी बीच उदयपुर चा राजा के नाम से मशहूर बापू बाजार में विराजित गणपति की प्रतिदिन शाम को महाआरती होती है. जिसमें बड़ी तादाद में भक्तजन भाग लेते हैं. मंगलवार रात को उदयपुर चा राजा का विशेष श्रृंगार किया गया. यह श्रृंगार लाखों रुपए के नोटों से किया गया.