India Vs Pakistan : भारत-पाकिस्तान मैच की डेट में बदलाव से बढ़ेंगी फैंस की मुश्किलें!
अहमदाबाद : भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी मेन्स वनडे वर्ल्डकप 2023 को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है. भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाला वर्ल्डकप मैच की तारीख में बदलाव किया जा सकता है. इस खबर ने क्रिकेट प्रशंसकों के प्लान पर पानी फेर दिया है. इस मैच की तारीख बदलने से फैंस को नुकसान झेलना पड़ेगा. पाकिस्तान के खिलाफ भारत पहले 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेलने वाला था. लेकिन अब नए अपडेट के अनुसार भारत और पाकिस्तान का मैच पहले से तय कार्यक्रम के एक दिन पहले 14 अक्टूबर को हो सकता है. ऐसे कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं क्योंकि नवरात्रि उत्सव भी उस समय आने वाला है. नवरात्रि उत्सव के चलते मैच की डेट में बदलाव किया जा सकता है. इससे फैंस की मुश्किलें बढ़ेंगी. अब जिन फैंस ने मैच की पहले की तारीख के अनुसार अहमदाबाद में होटल में बुक करा लिए हैं. उन्हें अब अपने होटल की बुकिंग कैंसिल करानी होगी और अगर मैच अब 14 अक्टूबर में होता है तो फैंस को इस तारीख में होटल बुक कराना पड़ेगा. इस मुकाबले के चलते अहमदाबाद में होटलों का किराया आसमान छू रहा है. वर्ल्डकप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.