दिल्ली

delhi

परिवार के चार लोगों की मौत

ETV Bharat / videos

किश्तवाड़ में तंबू पर पेड़ गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत - खानाबदोश परिवार के चार सदस्यों की मौत

By

Published : May 25, 2023, 11:29 AM IST

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में गुरुवार सुबह एक आदिवासी खानाबदोश परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई, जब उनके टेंट पर चीड़ का पेड़ गिर गया. एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना केशवन बेल्ट के भलना वन क्षेत्र में हुई, तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण एक चीड़ का पेड़ उखड़ गया. किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खलील पोसवाल ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इस दुःखद घटना में परिवार के चार सदस्यों की आज तड़के मौत हो गई. उन्होंने कहा कि यह परिवार अपनी भेड़-बकरियों के साथ डाचन की ओर जा रहा था और भारी बारिश के कारण भलना जंगल में रुक गया था. किश्तवाड़ के उपायुक्त देवांश यादव ने बताया कि तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यादव ने कहा कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि कानूनी औपचारिकताओं के लिए शवों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. उपायुक्त ने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से परिवार को ₹50 हजार की तत्काल राहत प्रदान की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details