दिल्ली

delhi

आंध्र में 16 किलो की रेशमी साड़ी पर श्रीराम के 32200 लिखे गए नाम, देखें वीडियो

ETV Bharat / videos

आंध्र में माता सीता के लिए बनाई 16 किलो की साड़ी पर 32200 बार लिखा श्रीराम, देखें वीडियो - आंध्र में 16 किलो की रेशमी साड़ी

By

Published : Apr 17, 2023, 2:33 PM IST

पूरे देश से अयोध्या में राम मंदिर के लिए कुछ न कुछ योगदान दिया जा रहा है. इसी सिलसिल में आंध्र प्रदेश के सत्यसाईं जिले में माता सीता के लिए वस्त्र तैयार किया गया है. धर्मवारा के हथकरघा बुनकर नागराजू ने रेशम की अद्भुत साड़ी तैयार की है. इसे बापतला जिले के अडाकी में हरिहर गोकुलम वेलफेयर सोसाइटी की गोशाला में आयोजित प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया था. इस विशेष साड़ी में देश की 13 भाषाओं में श्रीराम लिखे गए हैं. यही नहीं, 32 हजार 200 बार श्रीराम के नाम लिखे गए हैं. साथ ही रामायण के 168 मुख्य अध्याय के अंश लिखे गए हैं. इस रेशमी साड़ी का वजन 16 किलो है. आसपास के जनपदों से इस विशेष वस्त्र को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है. इस साड़ी को देखने के लिए अब दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. इसे देखकर लोग हैरान रह जा रहे हैं. लोग इसे कलाकारी का नमूना बताते हैं. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details