ईटीवी मोहल्ला: बल्लीमारान में विकास तो हुआ लेकिन मूलभूत सुविधाओं में अभी भी है कमी
दिल्ली में विधानसभा चुनाव करीब है और इसको लेकर राजनीतिक पार्टी अभी सक्रिय हो गई हैं. वहीं आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ईटीवी भारत एक खास पेशकश लेकर आया है. जिसमें हम दिल्ली के मोहल्लों तक पहुंचकर लोगों की समस्याओं को प्रशासन के सामने रखने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में हम बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र के कुचा रहमान मोहल्ले में पहुंचे, तो आइए जानते हैं आखिर यहां लोग आज भी इन समस्याओं से जूझ रहे हैं.