शौर्यगाथा: जानिए कैसा दिखता है डीयू स्थित शहीद स्मारक, जहां कैद थे शहीद भगत सिंह - डीयू स्थित शहीद स्मारक
दिल्ली विश्वविद्यालय जिसमें पढ़ने का सपना भारत का हर छात्र देखता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि डीयू का वाइसरीगल लॉज (यानि मौजूदा समय में कुलपति का कार्यालय) शहीद स्मारक भी है. जहां आज भी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु पर अंग्रेजों के ज़ुल्म की निशानियां मौजूद हैं. ईटीवी भारत आपको रूबरू कराएगा डीयू में मौजूद उस जगह से जहां भगतसिंह को कैद कर रखा गया था.
Last Updated : Mar 23, 2021, 5:00 PM IST