राहुल गांधी खुद को इतना असुरक्षित महसूस न करें: शाजिया इल्मी - शाजिया इल्मी ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशानट
नई दिल्ली: भाजपा नेता शाजिया इल्मी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. शाजिया ने कहा कि बिजली के नाम पर केजरीवाल उगाही कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल कोई अपनी जेब से खर्च नहीं कर रहे, ये पैसा दिल्ली की आम जनता भर रही है. इस दौरान उन्होंने कहा कि शीला दीक्षित के कार्यकाल में बिजली आती थी, लेकिन अब तो बिजली जा रही है. उन्होंने नवजोत सिंह सिद्दू को लेकर कहा कि उनकी कोई लाइन नहीं, कभी वो इधर हो जाते हैं, कभी उधर. उन्होंने कहा कि सिद्धू और केजरीवाल जान सकते हैं कि ये उनकी दूरियां, नजदीकियों में कब तब्दील होंगी. इतना ही नहीं शाजिया ने राहुल गांधी को भी आड़े हाथों लिया, कहा कि राहुल गांधी इतने असुरक्षित कभी नहीं थे, जो भी मन में आता है, बोल देते हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारत को छोड़कर चाइना और पाकिस्तान की बैटिंग करते हैं, जबकि वर्तमान में भारत दुनिया के सामने अपनी बात पूरी दम से रख रहा है, इससे पहले कभी भारत ने इतनी दम से अपनी बात नहीं रखी. उन्होंने कहा कि राहुल खुद को इतना असुरक्षित महसूस न करें.
Last Updated : Jul 15, 2021, 8:53 AM IST