देखें: देशभर में आज से शुरू हुईं घरेलू हवाई सेवा - Domestic flight operations resume across India
नई दिल्ली: आज से आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल को छोड़कर पूरे देश में घरेलू विमान सेवा की शुरुआत हो गई हैं. एयरपोर्ट पर अब नए नियमों के साथ कई सारी व्यवस्थाएं बदल दी गई हैं. थर्मामीटर गन का उपयोग कर यात्रियों का तापमान भी जांच किया जा रहा है. इस दौरान यात्री उत्साहित तो दिखे लेकिन कोरोना को लेकर उनके मन में डर भी दिखा.