कोरोना के बीच इम्फाल में आयोजित हुआ मछली मेला, 20 फीसदी कम दरों पर बिकी मछलियां
इम्फाल: 16 नवंबर को एक दिवसीय मछली मेला - मछली फसल प्रतियोगिता आयोजित हुई. निंगोल चकुबा के लिए पिछले वर्षों की तुलना में 20 प्रतिशत छूट दर पर मछलियां बेची गई. छूट को कोविड-19 महामारी द्वारा प्रेरित बताया गया. सरकार ने मछलियों की आठ अलग-अलग प्रजातियों की कीमतें तय की थीं. मछलियों की औसत कीमत 300 रुपये प्रति किलोग्राम होगी और मछली मेले के लिए मछली उत्पादन का लक्ष्य 90,000 किलोग्राम है. कुल 20 प्रतिशत छूट में से 10 प्रतिशत विभाग द्वारा वहन किया जाता है और शेष मछली किसानों द्वारा वहन किया जाएगा.