दिल्ली में सांस लेना हानिकारक है ! - दिल्ली में प्रदूषण
राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का बढ़ता स्तर लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. कोरोना और प्रदूषण के डबल अटैक से जहां दिल्ली की जनता परेशान है वहीं आज सिस्टम ऑफ एयरक्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिर्सट के मुताबिक दिल्ली में आज एयर क्वालिटी 'खराब श्रेणी' में दर्ज की गई है. दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति की बात करें तो आज AQI के मुताबिक pm2.5 का स्तर 420 के आसपास बना हुआ है जो बेहद ख़तरनाक स्थिति को दर्शाता है.