दिल्ली थोड़ा ऊंचा सुनती है...अपनी बात सुनाने आए हैं किसान – राकेश टिकैत - राकेश टिकैत किसान नेता
देश में किसान आंदोलन का ये पहला मौका नहीं है. पहले भी बड़े आंदोलन होते रहे हैं. सरकार और किसान हमेशा से दो अलग ध्रूव रहे हैं और राजनीति, जनप्रतिनिधि बीच की कड़ी बनते रहे हैं. मौजूदा हालात में देश की राजधानी की सड़कों पर किसान आंदोलनकारी जमे हुए हैं. न सर्दी की फ़िक्र और न ही कोरोना का डर. कानून में कौनसे वो पहलू हैं और कौनसी आशंकाएं है जिसके मद्देनज़र किसान दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. किसान दिवस के मौक़े पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत से बात की दिल्ली स्टेट हेड विशाल सूर्यकांत ने....