योगी के इकलौते मुस्लिम मंत्री दानिश आजाद बोले- समाज की बेहतरी और विकास के लिए करुंगा काम - योगी सरकार के इकलौते मुस्लिम चेहरे
योगी सरकार में इकलौते मुस्लिम चेहरे के रूप में अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश महामंत्री दानिश आजाद अंसारी ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली. शपथ के बाद ईटीवी भारत ने खास बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता होगी कि योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से मुस्लिमों को जोड़ा जाए, ताकि समाज में व्याप्त अमान्य धारणाओं को खत्म कर समाज के नौजवानों को रोजगार और शिक्षा प्रदान की जा सके. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वो उसका पूरी निष्ठा से निर्वाहन करेंगे और मुस्लिम समाज की बेहतरी और विकास के लिए काम करना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
Last Updated : Mar 26, 2022, 2:21 PM IST