योगा है इनकी जीवनशैली, राष्ट्रीय स्तर पर मिली उपलब्धि - state level competition
शरीर को स्वस्थ रखने और विकसित करने में योग बहुत महत्वपूर्ण है. केरल के इडुक्की जिले के मूल निवासी राजकुमार ने योग के दम पर राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल कर ली है. वह पिछले 10 वर्ष से योगाभ्यास कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कई प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीते हैं. राजस्थान के जयपुर में 44वीं वरिष्ठ चैंपयिनशिप में उन्होंने 100 में 79 अंक अर्जित किए थे. राजकुमार ने इस बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान, पिछले साल तृतीय स्थान प्राप्त किया था. राज्य खेल परिषद के निर्देश पर वह इस बार राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में दूसरी बार हिस्सा लेंगे.