छत्तीसगढ़ : लॉकडाउन ने तोड़ी मजदूरों की कमर, संकट में हजारों जिंदगियां ! - रायपुर
लॉकडाउन ने आर्थिक रुप से कमजोर लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है. वहीं शासन प्रशासन की तरफ से इन परिवारों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने का दावा किया जा रहा है. लेकिन मजदूरों को मिलने वाली यह राहत नाकाफी है. सरकार की तरफ से किए जा रहे उपायों को मजदूरों ने नाकाफी बताया है. सरकार की ओर से चल रही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के भरोसे ही इन परिवारों का जीवन चल रहा है. वहीं केंद्र और राज्य दोनों सरकारों की ओर से चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने का दावा किया जा रहा है. ईटीवी भारत की टीम ने सरकार के जवाबदेह अधिकारियों और हितग्राहियों से बात कर योजनाओं की हकीकत की जानकारी ली है. देखें खास रिपोर्ट