खाद नहीं मिलने से परेशान महिला ने उठाया खतरनाक कदम - महिला किसान ने की आत्महत्या की कोशिश
मध्य प्रदेश में खाद को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. खाद नहीं मिलने के कारण किसानों की रबी की फसल खराब होने की कगार पर है. वितरण केंद्रों पर अफरा-तफरी का माहौल है. इस बीच छतरपुर के चौका गांव में रहने वाली एक महिला ने हताश होकर वेयरहाउस के अंदर ही फांसी लगाने की कोशिश की. गनीमत रही कि आस-पास कई किसान मौजूद थे, जिन्होंने महिला को समझा-बुझाकर शांत कराया.