जंगली सूअर के बच्चों को वन विभाग ने ऐसे किया रेस्क्यू, देखें वीडियो
केरल के मलप्पुरम में एक निजी प्रॉपर्टी में अपने बच्चों के साथ रह रही जंगली सूअर को वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा. दरअसल, जंगली सूअर ने पोरूर के पल्लीकुन्नू में स्थित एक निजी प्रॉपर्टी में सात बच्चों को जन्म देने के बाद वहीं उनकी देखभाल कर रही थी. वन विभाग को इसकी खबर मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर जंगली सूअर के बच्चों को वहां से ले जाकर जंगल में छोड़ा गया. लेकिन उससे पहले मादा सूअर को वहां से हटाने के लिए वन विभाग के कर्मचारियों ने पटाखे जलाए, जिससे वे बच्चों को वहां से ले जा सके. साथ ही वन कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों को आगाह किया कि मादा सूअर अपने बच्चों की तलाश में वापस आएगी और अपने बच्चों को न पाकर आक्रामक हो सकती है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST