हम पाकिस्तान के आवाम के साथ, पर हुकुमत के खिलाफ : जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना ने ईटीवी भारत से एक विशेष साक्षात्कार में, कहा कि बेरोजगारी से छुटकारा पाने के लिए राज्य में भर्ती प्रक्रिया चल रही है. हम बेरोजगार युवाओं को देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. पाकिस्तान के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान के आवाम के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि वहां की सरकारों के खिलाफ हैं, जो भारत सरकार के विरुद्ध प्रोपेगेंडा चलाते हैं. जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि परिसीमन आयोग की रिपोर्ट के पूरा होने के बाद भाजपा जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने की इच्छुक है.