गुजराती नव वर्ष के मौके पर पत्नी संग पंचदेव मंदिर पहुंचे सीएम रूपाणी - विजय रूपाणी ने पत्नी संग पंचदेव मंदिर में की पूजा अर्चना
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गुजराती नव वर्ष के मौके पर पत्नी संग गांधीनगर के पंचदेव मंदिर में पूजा अर्चना की. सोमवार को पूजा करने के बाद उन्होंने कहा कि दीपावली के बाद शुरू हुए इस नए साल के अवसर पर, मैंने कोरोना महामारी से लड़ने की शक्ति की कामना की है. उन्होंने कहा कि भगवान महादेव से उन्होंने देश-प्रदेश के सुख, शांति और राहत की प्रार्थना भी की है. उन्होंने कहा कि हम बहुत जल्द कोरोना को हरा देंगे.