बागपत में दिन में लालटेन लेकर हाईवे खोजने निकला पूर्व फौजी, देखिए Video
बागपतः खेकड़ा से गाजियाबाद के लोनी तक दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे को दिन में ही लालटेन लेकर खोजने का अनोखा मामला सामने आया है. दरअसल, बागपत में खेकड़ा निवासी एक पूर्व फौजी सुभाष चंद कश्यप करीब 30 किलोमीटर तक दिन में ही लालटेन लेकर हाईवे को खोजने निकले हैं. दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे (709 B) निर्माण कार्य जारी है, जिसके चलते तकरीबन 30 किलोमीटर का रास्ता बेहद जर्जर है और इस हाईवे से यात्रा करने वाले लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खेकड़ा निवासी पूर्व में लोकसभा चुनाव लड़ चुके सेवानिवृत्त फौजी सुभाष चंद कश्यप ने इस हाईवे के शीघ्र निर्माण की मांग को लेकर एक अनूठा आंदोलन छेड़ा है. पूर्व फौजी सुभाष चंद कश्यप ने दिन के उजाले में एक हाथ मे लालटेन और दूसरे हाथ मे प्रधानमंत्री मोदी का मुखौटा लेकर 30 किलोमीटर तक हाईवे की खोज की. उनका कहना है कि सड़कों को लेकर पीएम के दावे फेल होते नजर आ रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST