EXCLUSIVE : चमोली हादसे में तिनके की तरह बहे लोग
उत्तराखंड में 7 फरवरी 2021 का दिन चमोली पर कहर बनकर टूटा. ऋषि गंगा नदी में ग्लेशियर टूटने से आए सैलाब ने तबाही मचा दी. ईटीवी भारत के पास वो वीडियो है जिसमें जोशीमठ के पास तपोवन में NTPC बांध के ऊपर काम कर रहे मजदूर पानी के सैलाब में कैसे तिनके की तरह बह गए थे. ये मंजर देखकर आपकी रुह कांप जाएगी.
Last Updated : Feb 10, 2021, 10:15 AM IST