दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

मैरिज गार्डन से दिनदहाड़े कार चोरी

By

Published : Feb 14, 2021, 5:30 PM IST

भोपाल में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब वह बेखौफ होकर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र का है. जहां मूनलाइट मैरिज गार्डन के सामने से चोर मिनटों में कार उड़ा कर ले गए. हालांकि वाहन चोरी की पूरी वारदात गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. दो शातिर चोर मूनलाइट मैरिज गार्डन के सामने पहुंचते हैं और चारों तरफ रेकी करते हैं. इसके बाद इनमें से एक युवक कार के पास आकर खड़ा हो जाता है और दूसरा युवक सड़क पर खड़ा होकर निगरानी करता है. जब चोर आश्वस्त हो जाते हैं कि आस पास कोई नहीं है तब कार के पास खड़ा युवक अपनी जेब से एक चाबी निकालता है और कार का गेट खोलता है. थोड़ी ही देर में दूसरा युवक भी कार के अंदर दाखिल होता है और कुछ मिनटों में ही चोर कार को लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details