दिल्ली

delhi

झारखंड: दुमका का आदिवासी गांव लॉकडाउन तोड़ने वालों को दिखा रहा है राह

By

Published : Apr 28, 2020, 8:41 PM IST

देश के अन्य इलाकों के साथ-साथ झारखंड में भी कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसे लेकर लोगों में काफी भय है. इससे बचने के लिए लोग कई तरह के उपाय कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग फिर भी सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे लोगों को कड़हलबिल गांव के लोगों से सीख लेने की जरुरत है.झारखंड की उपराजधानी दुमका के सदर प्रखंड के कड़हलबिल गांव के लोग कोरोना के रोखथाम को लेकर काफी जागरुक हैं. ईटीवी भारत की टीम जब उस गांव का निरीक्षण करने पहुंची तो देखा कि ग्रामीनों ने गांव के मुहाने पर ही बांस का बैरियर लगाकर बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दिया है. गांव के लोग बस बहुत जरूरी कामों से ही घरों से बाहर निकल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details