UP: प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में टॉर्च की रोशनी में इलाज...देखें VIDEO
यूपी के प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में गुरुवार को बड़ी लापरवाही सामने देखने को मिली. यहां मरीजों का इलाज मोबाइल के टॉर्च की रोशनी में किया जा रहा था. 24 घंटे बिजली का दावा करने वाले अस्पताल में मोबाइल के टॉर्च की रोशनी से इलाज की घटना ने एक बार फिर यूपी की स्वास्थ्य सुविधाओं पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है. बता दें कि प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गुरुवार की रात में मोबाइल के टॉर्च की रोशनी से मरीजों का इलाज किया जा रहा था. स्वास्थ्यकर्मी उसी रोशनी में इंजेक्शन लगा रहे थे, साथ ही साथ मलहम-पट्टी सहित तमाम इलाज करने के काम किए जा रहे थे. हालत यह है कि इमरजेन्सी वार्ड सहित जितने भी वार्ड हैं, सभी में मरीज अन्धेरे में रहने को मजबूर थे. इमरजेंसी वार्ड में इन दिनों अव्यवस्थाओं की भरमार है. एक तरफ सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लाखों रुपए खर्चा कर रही है तो वहीं, मेडिकल कॉलेज से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें मरीज को मोबाइल का टॉर्च जलाकर इलाज किया जा रहा था. ईटीवी भारत की टीम जब इसका वीडियो बनाने लगी तो एसआर संकल्प यह देख झल्ला गए और मोबाइल छीनने का प्रयास करने लगे. देखिये यह वीडियो....
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST