बेहतरीन कला, पत्तियों पर उकेरी लोकप्रिय हस्तियों की आकृति
केरल के मलप्पुरम में लॉकडाउन के दौरान लोगों ने कला में खुश और तनाव-मुक्त रहने का तरीका ढूंढ लिया है. ऐसे ही कॉलेज में पढ़ने वाली अखिला ने लीफ आर्ट में महारथ हासिल की है. उसने कटहल, बरगद, पीपल और सागौन के पेड़ के पत्तों का उपयोग कर सुंदर आकृतियां बनाई हैं. अखिला ने शिहाब थंगल, महात्मा गांधी, फिल्म अभिनेता ममूटी, मोहनलाल, दिलवाले सलमान, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, और स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा सहित अन्य लोकप्रिय हस्तियों की आकृति पत्तों पर उकेरी है. अपनी इस कला के जरिए अखिला ने सोशल मीडिया पर अपनी एक अवलग पहचान बना ली है.