दिल्ली

delhi

रांची : बिरसा मुंडा चिड़ियाघर में बाघिन अनुष्का ने 3 शावकों को जन्म दिया

By

Published : Apr 22, 2020, 12:29 AM IST

झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा चिड़ियाघर में बाघिन अनुष्का ने तीन शावकों को जन्म दिया है. किसी भी चिड़ियाघर में बाघों का प्रजनन कराना बेहद चुनौती भरा होता है, लेकिन मांझी स्थित इस चिड़ियाघर का प्राकृतिक वातावरण बाघों के प्रजनन में सहायक साबित हो रहा है. इस बाघ को साल 2016 में हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क से वन्य प्राणी आदान-प्रदान योजना के तहत लाया गया था. पशु चिकित्सक डॉ अजय कुमार ने बताया कि बाघ का गर्भकाल करीब साढ़े तीन महीने का होता है. आमतौर पर एक बाघिन दो से तीन शावकों को जन्म देती है. जन्म के बाद करीब 2 हफ्ते तक शावकों की आंखें बंद रहती हैं. फिलहाल तीनों शावक और बाघिन अनुष्का का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. खास बात यह है कि लॉकडाउन के कारण 25 मार्च 2020 से बिरसा मुंडा चिड़ियाघर बंद है और यहां का वातावरण जानवरों के लिए बेहद सुकून भरा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details