दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

बेकार पड़े सामान से घर को बना दिया खूबसूरत

By

Published : Sep 30, 2020, 7:45 PM IST

केरल के कोल्लम जिले में कोट्टियम जंक्शन के पास स्थित एक घर किसी प्रयोगशाला से कम नहीं लगता. यहां बेकार पड़ी चीजों के साथ प्रयोग किए जाते हैं. इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं और घर की अन्य बेकार की चीजें आमतौर पर हम फेंक देते हैं. आइये आपको दिखाते हैं, विज्ञान के शिक्षक नजीम के. सुल्तान का घर, जो अब रिसाइकिल और वेस्ट चीजों के पुनःउपयोग का म्यूजियम लगता है. यहां आपको छोटे से आंगन में हेलमेट और प्लास्टिक की बोतलों पर उगाए गए फूल दिखेंगे. वेस्ट प्लास्टिक से यहां कोरोना के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए मॉडल बनाए गए हैं. जैसे ही आप घर में प्रवेश करते हैं, आपको एक सुंदर सी डोरबैल दिखेगी. खिड़कियों के नीचे आपको आर्टिफिशियल इंद्रधनुष दिखाई देंगे. नजीम के. सुल्तान के घर में वेस्ट मटीरियल से बनी अन्य खूबसूरत वस्तुओं को देखने के लिए देखें वीडियो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details