G20 Summit : जी20 शिखर सम्मेलन से पहले चमकाए जा रहे हैं दिल्ली के मेट्रो स्टेशन - Supreme Court Metro Station
Published : Sep 7, 2023, 4:20 PM IST
दिल्ली मेट्रो ने G20 शिखर सम्मेलन में आने वाले देश दुनिया के नेताओं के लिए सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को और सुंदर बना दिया है. सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर शानदार तस्वीरों के साथ पैदल यात्री प्लाजा को भी नया लुक दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन के अंदर अब G20 लोगो, मशहूर स्थलों और सदस्य देशों के मानचित्र लगाए गए हैं. बदलाव के बाद सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन की दीवारें पूरी तरह जी20 के रंग में रंग गई हैं. इन दीवारों पर भारत और अन्य G20 सदस्य देशों के प्रसिद्ध स्थलों को भी चित्रित किया गया है और इनमें भारत के ताज महल, यूके का लंदन ब्रिज, इटली में पीसा की झुकी हुई मीनार, फ्रांस का एफिल टॉवर और ब्राजील का क्राइस्ट द रिडीमर शामिल है. डीएमआरसी ने शहर के कई मेट्रो स्टेशनों पर फुटपाथ बहाली, ताज़ा पेंट और कला स्थापना को फिर से संवारा है. इंद्रप्रस्थ, मंडी हाउस, लक्ष्मी नगर, निर्माण विहार, प्रीत विहार, अक्षरधाम, राजीव चौक और केंद्रीय सचिवालय सहित स्टेशनों के लुक को बदलकर उन्हें और सुंदर बनाया जा रहा है.
(पीटीआई-भाषा)