जो लोग हमें बदनाम कर रहे हैं वह बिरयानी खाने शाहीनबाग आ जाएं : प्रदर्शनकारी
भारतीय जनता पार्टी द्वारा शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं को बिकाऊ कहने की हरकत से महिलाएं काफी आहत हैं. नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है कि कि बिरयानी के नाम पर प्रदर्शन करने के लिए कौन आता है? उन्होंने कहा कि जो लोग हमें बदनाम कर रहे हैं वह बिरयानी खाने शाहीनबाग आ जाएं. यह हमारे प्रदर्शन को खराब करने की साजिश है, ताकि हम यहां से चले जाएं, जो होने वाला नहीं है.