कंटेनर में फंसी कार आठ किलोमीटर तक घिसटी, जिंदा जलकर मरा एसबीआई कर्मी - बैंक कर्मचारी
आंध्र प्रदेश के कुरनूल में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां पर एक बैंक कर्मचारी कार में आग लगने से जिंदा जल गया. बैंक कर्मचारी कार से अपने तीन दोस्तों के साथ कुरनूल से हैदराबाद के लिए रवाना हुआ था तभी रास्ते में कुरनूल जिले के नंद्याल के पास कार एक कंटेनर से टकरा गई. उसकी कार कंटेनर में फंस गई. हादसे में कंटेनर के चालक की घोर लापरवाही सामने भी आई है. कंटेनर में फंसी कार लगभग आठ किलोमीटर तक घसीटता रहा. चपरिउला टोल प्लाजा पर कार में आग लग गई, जिसमें एसबीआई बैंक कर्मचारी शिवकुमार जिंदा जल गए. हालांकि, कार में मौजूद तीन लोग बचने निकलने में कामयाब रहे. शिवकुमार कार से बाहर नहीं निकल सके क्योंकि लकवा के कारण वह दिव्यांग हो गए थे.
Last Updated : Jul 29, 2020, 10:58 PM IST