पंजाब में गर्मी के साथ चढ़ा सियासी पारा, बिजली संकट बना विपक्ष का सहारा - power crisis in punjab
इन दिनों उत्तर भारत गर्मी का सितम झेल रहा है लेकिन पंजाब में चुनाव से पहले सियासी उबाल के साथ बिजली संकट इस पारे को और चढ़ा रहा है. बिजली संकट से पार पाने के लिए पंजाब सरकार ने सरकारी दफ्तरों को एसी ना चलाने के आदेश दिए हैं जबकि उद्योगों को हफ्ते में दो दिन की छुट्टी के लिए कहा गया है. उधर विपक्ष के हाथ बड़ा मुद्दा लग गया है. पंजाब में इस बार मिलकर चुनाव लड़ने वाली शिरोमणि अकाली दल और बसपा के कार्यकर्ताओं ने बिजली संकट को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने रोपड़ में हाथ में पंखे लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इससे पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में सरकार बनने पर हर घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा कर दिया है. कुल मिलाकर अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में बिजली सबसे बड़े चुनावी मुद्दों में शुमार हो गई है.
Last Updated : Jul 2, 2021, 2:52 PM IST