बदले की आग में पिता के हत्यारे को बेटों ने दिनदहाडे़ हत्या की, देखें वीडियो - gory murder of hyderabad
हैदराबाद में पिता की हत्या की हत्या करने के आरोपी की तीन साल बाद गुरुवार को मृतक के बेटों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. घटना हैदराबाद के राजेंद्रनगर के पास म्यलारदेवपल्ली थाना क्षेत्र में हुई. एमआईएम नेता असद खान और अमजद खान दोस्त थे. असद ने अपनी बेटी की शादी चार साल पहले अमजद के बेटे से की थी. लेकिन कुछ समय बाद बेटी और दामाद में झगड़ा होने लगा. इसके बाद लड़की अपने माता-पिता के घर रहने लगी. इसके लिए अमजद को दोषी मानते हुए 2018 में उसकी हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या की गई थी. इस मामले में असद जेल भी गया था. बदला लेने के बेटों ने असद की बाइक से ऑटो को टकराकर गिरा और धारदार हथियार से हत्या कर दी