तमिलनाडु के कोयंबटूर में बैलों के साथ अनोखी रेकला रेस का आयोजन
तमिलनाडु के कोयंबटूर में जिले के पोलाची में रविवार को रेकला रेस का आयोजन किया गया.इससे पहले कोरोना के मामलों में आई कमी के मद्देनजर तमिलनाडु सरकार ने राज्य में आयोजनों की अनुमति दी थी. इस आयोजन में पूरे राज्य से हजार से अधिक बेल गाड़िया और उसके राइडर्स शामिल हुए. रेस के अंत में विजेता को नकद इनाम और प्रमाण पत्र दिया गया.