दुर्लभ वन्यजीव पैगोंलिन को बेचने यूट्यूब पर डाला वीडियो - पशु तस्कर
आंध्रप्रदेश के गुंटूर में एक पशु तस्कर ने पैगोंलिन को बेचने के लिए यूट्यूब पर वीडियो डाल दी. इसकी जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारियों ने इसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने बताया कि उसने विदेशी तस्करों का ध्यान खीचने और पैसा कमाने के उद्दश्य से वीडियो यूट्यूब पर डाला था. बता दें कि पैगोंलिन बहुत ही दुर्लभ प्रजाती का जीव है और इसकी बड़े पैमाने पर तस्करी होती है. पैंगोलिन की कीमत करोड़ों में होती है.
Last Updated : Jul 18, 2020, 2:31 PM IST