महाराष्ट्र : अजगर ने निगली दो मुर्गियां और कई अंडे - मुर्गी घर में सुस्त लेटा अजगर
महाराष्ट्र में सिंधुदुर्ग जिले के कोलझर गांव में एक अजगर ने रात में दो मुर्गीयां और कई अंडे निगल लिए और वहीं पड़ा रहा. सवेरे किसान दीपक पास्ते ने मुर्गी घर में अजगर देखा तो हैरान हो गए. दीपक ने गांववालों और वन विभाग के अधिकारियों को इस बात की सूचना दी. उन्होंने बताया कि करीब आठ फीट लंबे अजगर ने दो मुर्गीयां और उसके कई अंडे निगल लिए, जिसके बाद वह कहीं जा नहीं पाया और रात भर उसी जगह पड़ा रहा. इसके बाद वन विभाग के कर्मचारी और गांव वालों ने मिलकर सुस्त पड़े अजगर को पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया.