दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

पबजी पर प्रतिबंध लगाना एक स्वागत योग्य कदम : डॉक्टर

By

Published : Sep 2, 2020, 10:50 PM IST

केंद्र सरकार ने पबजी सहित 118 चीनी एप पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस पर ईटीवी भारत ने मनोचिकित्सक डॉ. ए जगदीश से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पबजी पर प्रतिबंध लगाना एक स्वागत योग्य कदम है. इससे लाखों बच्चों और अभिभावकों को लाभ होगा. हालांकि इस दौरान स्वास्थ समस्या बढ़ सकती है. इस लत को छोड़ने के लिए उन्होंने पांच सुझाव दिए हैं. 1. व्यायाम 2. स्वस्थ भोजन 3. नियमित रूप से सोना 4. सामाजिक कौशल और संचार में सुधार करना 5. परिवार के साथ समय बिताए. पबजी गेम फिलहाल वैश्विक स्तर पर 60 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है. इस गेम को खेलने वाले पांच करोड़ सक्रिय (एक्टिव) यूजर्स हैं. भारत में पबजी खेलने वाले लाखों की संख्या में हैं, जिनमें अधिकतर यूजर्स युवा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details